इंदौर: शहर में डेंगू का कहर लगातार जारी है। मरीजों में संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को शहर में डेंगू के 4 और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब इस बिमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है। बताया जा रहा है कि पिछले शुक्रवार तक मरीजों की संख्या 212 बताई गई थी, लेकिन एक सप्ताह के भीतर 29 मरीजों लोग इस बिमारीबीमारी की चपेट में आ गए। फिलहाल इस सभी का उपचार जारी है।
बताया गया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इसके बाद से लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। अब मरीजों का आंकड़ा 241 पार हो गया है।
इससे पहले 17 नवंबर को मंत्री तुलसी सीलावट ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में कोताही नहीं करतने के निर्देश जारी किए थे। सिलावट ने कहा था कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार आम जनता के स्वास्थ को लेकर सजग है, और इसके वह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वही उनके द्वारा भोपाल की तरह इंदौर में भी कई स्थानों पर दौरा किया जायएगा और डेंगू की सबसे ज्यादा शिकायत वाले इलाको में व्यवस्थाएं देखी जाएंगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tiUFHKEh5oc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>