ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कहा- वो अपने मकसद में कामयाब हो गए…

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कहा- वो अपने मकसद में कामयाब हो गए...

  •  
  • Publish Date - March 11, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही अब सिंधिया को राज्य सभा का टिकट भी मिल गया है। बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। 13 मार्च को सिंधिया अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने मकसद में कामयाब हो गए हैं।

Read More News: 5 बैठकें, विचारधाराओं को लेकर सिंधिया से लंबी चर्चा, जानिए कौन हैं वो शख्स, जिसने रची ज्योतिरादित्य के भाजपा प्रवेश की पटकथा: सूत्र

इस प्रतिक्रिया के बीच अरुण यादव ने दावा किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़कर जाने से कमलनाथ सरकार नहीं गिरेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे पांच साल मध्य प्रदेश में जनता का सेवा करेगी। वहीं सचिन यादव ने सिंधिया के किसान कर्ज माफी पर उठाए सवाल पर कहा कि 20 लाख किसानों का सात हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा माफ हो चुका है। दूसरे चरण में भी कर्ज माफी होने जा रही है। जिसको भी किसान कर्ज माफी का प्रमाण चाहिए उनके सामने सरकार रख देगी।

Read More News: कांग्रेस नेता उदित राज बोले- माना कुछ इच्छा पूरी नहीं हुई, इसका मतलब ये नहीं कि आप RSS, BJP में भर्ती हो जाएंगे

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया पर लगाए आरोप

ज्योतिरादित्य पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी में जाने का विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का पूतला फूंका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज ज्योतिरादित्य ने बीजेपी में शामिल होकर प्रदेश के हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

Read More News: कांग्रेस नेता ने कहा, ‘​बीजेपी नेता सिंधिया अब मध्यप्रदेश के हिस्से का 14000 करोड़ केंद्र सरकार से दिलवाने का कष्ट