ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कयासों को विराम देते हुए भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद से मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की शुरूआत कर दी है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक सहित 50 सिंधिया समर्थकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के 19 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने माधव राव सिंधिया छत्री पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माधवराव सिंधिया छत्री पर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सभी ने कहा- महाराज जहां, वहां हम।
वहीं, सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। सिंधिया को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।