जबलपुर: बंगला खाली करने के नोटिस दिए जाने के मामले को लेकर मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विजयलक्ष्मी साधौ ने अपनी याचिका में कोरोना संकट का हवाला देते हुए फिलहाल बंगला खाली करने में असमर्थता जताई है। मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी। बता दें कि विजयलक्ष्मी साधौ कमलनाथ सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री थीं।
Read More: छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 8 नए मामले आए सामने
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सत्ता पलट होने के बाद शिवराज सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे सभी लोगों को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को लेकर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए बंगला खाली करने में असमर्थता जाहिर की है। पूर्व मंत्री साधो ने अपनी याचिका में कहा है कि कोरोना संकट के चलते फिलहाल वो बंगला खाली नहीं कर पाएंगे। अब मामले में कल हाईकोर्ट सुनवाई करेगी।
Read More: MP में 24 घंटे में 237 नए कोरोना मरीज आए सामने, प्रदेश में अब 3021 एक्टिव केस