पूर्व मंत्री ने साधा सीएम की रैली पर निशाना, कहां- वर्चुअल और एक्चुअल में बहुत अंतर

पूर्व मंत्री ने साधा सीएम की रैली पर निशाना, कहां- वर्चुअल और एक्चुअल में बहुत अंतर

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

पन्ना। बीजेपी में इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त बयानबाजी हो रही है और जिन सीनियर नेताओं की पार्टी ने उपेक्षा की है, उन पूर्व मंत्रियों का अपनी पार्टी के खिलाफ ही बयानबाजी का दौर जारी है । पन्ना विधानसभा से कुसुम महदेले का टिकट पार्टी ने काट दिया था, आज एक बार फिर उनका ट्वीट एक बार फिर सुर्खियों में है।
ये भी पढ़ें- शहर में आज टोटल लॉकडाउन, दो और चार पहिया गाड़ियों के संचालन पर भी रोक

दरअसल कुसुम महदेले ने अपने पार्टी के एक कार्यक्रम वर्चुअल रैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि वर्चुअल और एक्चुअल में बहुत अंतर है अब इस बयान के कई मायने भी लगाए जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर सस्पेंड, 4 खाताधार…

कुसुम महदेले का ट्वीट मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आया है। हालांकि इस बार बृजेंद्र प्रताप सिंह को पन्ना विधान सभा से टिकट दिया गया और उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया है । कुसुम महदेले की अपनी टिकट कटने और फिर इस क्षेत्र से मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने के बाद ट्वीट सामने आया है।