भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में गौमूत्र को लेकर सियासत गरमा गई है। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि आज गौमूत्र की शीशी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को कोरियर करेंगे।
Read More News: मोदी को भाया MP मॉडल…दूसरे राज्यों को दी अपनाने की नसीहत, जानिए क्या है ‘शिव’ का प्लान
वहीं पत्र लिखकर मंत्री को कोरोना का गौमूत्र से इलाज की जानकारी देंगे। बताते चले कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि ‘न मुझे कोरोना है, न ईश्वर मुझे संक्रमित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रतिदिन गोमूत्र अर्क का सेवन करती हूं, इसलिए मैं कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुई और ना हाउंगी।’’
Read More News: उमंग नहीं चाहते थे कि मैं भोपाल आऊं…उनके गुस्से से लगता था डर, सोनिया के सुसाइड नोट से हुआ खुलासा, बचाव में उतरे अरुण यादव
इस बयान के बाद अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रज्ञा के दावे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गंभीरता से लेना चाहिए और सरकार को गोमूत्र चिकित्सा पर मेडिकल कॉलेज में ‘गोमूत्र पीठ’ स्थापित करनी चाहिए।
Read More News: कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर बात कर जाना हाल, की जल्द स्वस्थ होने की कामना
भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रविवार शाम ऑक्सीजन सांद्रक जनता को समर्पित करने के बाद एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘‘देसी गाय के गोमूत्र का अर्क हम अगर लेते हैं तो उससे हमारे फेफड़ों का संक्रमण दूर होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गोमूत्र अर्क लेती हूं और इस कारण मुझे कोरोना के लिए कोई और औषधि नहीं लेनी पड़ रही है। ना ही मैं कोरोनाग्रस्त हूं, ना ही ईश्वर मुझे (संक्रमित) करेगा क्योंकि मैं उस औषधि (गोमूत्र अर्क) का उपयोग कर रही हूं।’’
Read More News: चूहे ने कुतर दिया 22 दिन के नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी, अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही