7 दिन के लॉकडाउन पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बोले- तरीका ठीक नहीं, भीड़ ही काफी है संक्रमण के लिए

7 दिन के लॉकडाउन पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बोले- तरीका ठीक नहीं, भीड़ ही काफी है संक्रमण के लिए

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी रायपुर में किए गए 7 दिनों के लॉकडाउन को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। बृजमोहन ने कहा है कि लॉकडाउन लागू करने का तरीका ठीक नहीं है। पिछले 2-3 दिन में बाजार में जितनी भीड़ देखी गई है, यह कोरोना संक्रमण के लिए काफी है। निगम मंडल में जिन्हें चेयरमैन बनाया गया है वे आज पदभार ग्रहण कर रहे हैं। सरकार हरेली मना रही है, गोबर खरीद रही है, ये कोरोना को फैलाने के लिए काफी है।

Read More: वर्ष में केवल 24 घंटों के लिए खुलता है ये मंदिर, भगवान भोलेनाथ के विलक्षण रुप में होते हैं दर्शन

वहीं, उन्होंने दूसरे सीजन का भी धान खरीदी किए जाने की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तारिफ की है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अगर ये पहल की जा रही है तो अच्छी बात है, लेकिन हर बात पर पीएम नरेंद्र मोदी का मुंह ताकना ठीक नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि सरकार दूसरे के भरोसे चल रही है।

Read More: नोरा फतेही ने ढूंढ लिया अपना पति, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर, फैंस को दिया सरप्राइज

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राजधानी रायपुर में 7 दिनों तक लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन 22 से 28 जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान यहां की सभी दुकानें बंद रहेंगी। ज्ञातहो की छत्तीसगढ़ में अब तक 5731 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4114 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बात राजधानी रायपुर की करें तो यहां सबसे अधिक 1314 मामले सामने आए हैं और इनमें से 684 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 1558 लोगों का उपचार जारी है।

Read More: प्यारे मियां को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की पुलिस रिमांड में, कराया गया कोरोना टेस्ट