अजय सिंह बोले- पारुल साहू आप टिकाऊ साबित होना, वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा… गोविंद राजपूत तो बिकाऊ निकला

अजय सिंह बोले- पारुल साहू आप टिकाऊ साबित होना, वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा... गोविंद राजपूत तो बिकाऊ निकला

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

सागर: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारिख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शिवराज सिंह ने कई सभाओं में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान कर सियासी आग को और हवा दे दी है। इसी बीच भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई पारुल साहू के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री अजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। अजय सिंह ने कहा है कि पारुल साहू कृपया आप टिकाऊ माल साबित होना” वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल कल बिहार दौरे पर, 2 चुनावी सभा और रोड शो में होंगे शामिल, देखिए पूरा शेड्यूल

दरअसल पूर्व मंत्री अजय सिंह शनिवार को सुरखी से कांग्रेस उम्मीदवार पारुल साहू के लिए जनता से वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंद राजपूत तो बिकाऊ माल निकला, लेकिन पारुल साहू कृपया आप टिकाऊ माल साबित होना, वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा। आपके लिए वोट मांगने जो आया हूं।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 58 कोरोना संक्रमितों की मौत, मरीजों की मौत का आंकड़ा 1700 के पार, 2450 नए मामले आए सामने

बता दें कि पारुल साहू ने विधानसभा उपचुनाव से पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से पारुल साहू पार्टी से नाराज चल रही थी। पारुल साहू ने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ते हुए 2013 विधानसभा चुनाव में गोविंद सिंह राजपूत को हराया था। लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था।

Read More: इन दुकानों में थोक दर पर मिलेगी प्याज, आमजनों को राहत देने जिला प्रशासन ने की व्यवस्था, जानिए क्या होगी प्रति किलो कीमत