पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- चंदखुरी में माता कौशल्या का केवल मंदिर ही है, राम गमन पथ को लेकर पेश किए गए तथ्य गलत

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- चंदखुरी में माता कौशल्या का केवल मंदिर ही है, राम गमन पथ को लेकर पेश किए गए तथ्य गलत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 07:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। माता कौशल्या की जन्मस्थली और राम गमन पथ को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि कौशल्या माता के मंदिर के नाम पर सरकार राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के मामले में अदालत ने एक व्यक्ति को जमानत दी

अजय चंद्राकर ने कहा कि दस्तावेज और शोधकर्ताओं के अनुसार कौशल्या माता कोसला जनपद की कन्या थी और उत्तर कौशल के राजा से ब्याही गई थी।

ये भी पढ़ें-10 जनपथ में कांग्रेस की शनिवार को अहम बैठक, सोनिया ने नाराज नेताओं …

अजय चंद्राकर ने कहा कि चंदखुरी में माता कौशल्या का केवल मंदिर ही है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि राम गमन पथ को लेकर भी जो तथ्य पेश किए जा रहे हैं, वह गलत है, सरकार केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सरकार के पास में कोई इन दोनों से संबंधित दस्तावेज है, तो प्रस्तुत करें।