मंत्री गोविंद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पूर्व सीएम की चेतावनी, कहा- 3 तारीख को जनता जवाब देगी और कमलनाथ हिसाब लेगा

मंत्री गोविंद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पूर्व सीएम की चेतावनी, कहा- 3 तारीख को जनता जवाब देगी और कमलनाथ हिसाब लेगा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

सागर: उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को साधने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने गोविंद राजपूत को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि गोविंद सिंह 1 तारीख तक अपनी दबाव की राजनीति कर लें, फिर 3 तारीख को जनता भी जवाब देगी और कमलनाथ भी हिसाब लेगा।

Read More: महिला अधिकारी से एक साल तक हवस पूरी कर दे दिया तलाक, 20 लाख रुपए कर गया हजम! 5 महीने से दर दर भटक रही पीड़िता

दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार को सागर इलाके के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह को खूब एक्टिंग आती है, वे तो मंच पर लेट जाते हैं। इनको तो मुंबई जाना चाहिए, एक्टिंग करना चाहिए।  उनकी एक्टिंग से शाहरुख खान और सलमान खान भी शरमा जाएं।

Read More: ऋचा जोगी के जाति मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे बोले, जिसके पास वैध दस्तावेज है वो ही लड़ेगा चुनाव

वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मंत्री गोविंद राजपूत को भी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह 1 तारीख तक अपनी दबाव की राजनीति कर लें। 3 तारीख को जनता भी जवाब देगी और कमलनाथ भी हिसाब लेगा। बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत शिवराज सरकार में राजस्व और परिवहन महकमे के मंत्री हैं।

Read More: राजमाता सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोह पर कांग्रेस का निशाना, कहा मंत्री यशोधरा ने कार्यक्रम से बनाई दूरी, उन्हें याद है मां की दुर्दशा’