भोपाल: पिछले एक हफ्ते से मध्यप्रदेश की सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। हर घंटे प्रदेश की सियासत की नई तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं, दूसरी ओर जहां सीएम कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर भाजपा वापस सत्ता में आने की कवायद में लगी हुई है। इसी बीच देर रात पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यकार्ताओं के साथ श्यामला हिल्स थाने पहुंचे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए क
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात शिवराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास विरानी और बीजेपी नेता आलोक शर्मा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान ने थाने में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला किया है। वहीं, थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामे पर उतर आए हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सिंधिया पर कब और कहां हमला हुआ है।