गायों की मौत पर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

गायों की मौत पर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

  •  
  • Publish Date - July 25, 2020 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर । तखतपुर में हुई 50 गाय की मौत को पूर्व सीएम रमन सिंह दुखद और पीड़ा दायक बताया है। रमन सिंह ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ में बच्चे को सुरक्षित छुड़ाया, महिला ने फिरैती में मांगी थी 4 करोड़,

गायों की मौत मामले पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि रोका-छेका अभियान में लाए गायों की मौत हुई है। इस स्थान पर गायों के लिए चारा पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। गर्भवती और स्वस्थ्य गायों की भी मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत की आई कोरोना

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि नरवा गरवा घुरूवा योजना केवल कागजों पर है। सरकार अभी से सचेत हो जाए,कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गौठान समिति में शामिल किया गया है। जिन्हें प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है।