भोपाल: मध्यप्रगदेश में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बेरोजगारी और पुलिसभर्ती को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि पुलिस भर्ती के लिये हमारी सरकार में प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी गई। भाजपा सरकार आने के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बेरोज़गार युवा निरंतर भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार का रवैया इस मामले में उदासीन बना हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करें। आज प्रदेश में युवा रोज़गार को लेकर दर- दर भटक रहा है। भाजपा सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। वो सिर्फ़ झूठी घोषणाओं से ही पेट भरने का काम कर रही है।
आज प्रदेश में युवा रोज़गार को लेकर दर- दर भटक रहा है , रोज़गार के अभाव में अपनी जान तक दे रहा है , फिर भी भाजपा सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है और वो सिर्फ़ झूठी घोषणाओ से ही पेट भरने का काम कर रही है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 3, 2020