पूर्व सीएम कमलनाथ का ऐलान, कहा- बिजली बिल से जनता को राहत देने करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन

पूर्व सीएम कमलनाथ का ऐलान, कहा- बिजली बिल से जनता को राहत देने करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन

  •  
  • Publish Date - June 27, 2020 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी गलियारों में पारा चरम पर है। लगातार नेताओं के बीच किसी ने किसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम ​कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज और भाजपा पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने बिजली बिल से जनता को राहत देने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है।

Read More; क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी… जानिए

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमेशा से ही झूठ का सहारा लेती है, जिनका आज से कोई लेना- देना नहीं। भाजपा झूठी हवा देने में माहिर है। खुद वर्षों से चीन से दोस्ती निभाते आए हैं, नियमित यात्राएं करते आए हैं। दोस्ती का दंभ भरते आए हैं, वो बचने के लिए आज हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

Read More: सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, हर शनिवार को बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय, कर्नाटक सरकार ने जारी किया आदेश

आज प्रदेश में किसान परेशान है, आमजन परेशान है। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। भाजपा की अंतर्कलह से प्रदेश का मंत्रिमंडल तक नहीं बन पा रहा है, लेकिन भाजपा को इससे कोई लेना- देना नहीं है। हमने जनता को पेट्रोल- डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों से राहत के लिए आंदोलन किया, अब हम बिजली बिलों से जनता को राहत देने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रहे हैं।हमें प्रदेश हित से और जनहित के मुद्दों से सरोकार है। उसको लेकर हमारी सड़कों पर लड़ाई व संघर्ष सतत जारी रहेगा।

Read More: प्रदेश में 24 घंटे में 167 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 167 मरीज हुए स्वस्थ, जिलेवार अपडेट आंकड़े यहां देखिए