भोपालः पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर सीएम शिवराज पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने चयनित शिक्षकों की भर्ती के लिए शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में 30 हजार से अधिक चयनित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की मांग की है।
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यकाल में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन सत्ता पलट होने के बाद से प्रक्रिया में विराम लग गया है। बताया जा रहा है कि चयनित शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन होना बाकि था, लेकिन सीएम शिवराज के कमान संभालते ही प्रक्रिया अटक गई है। बता दें कि पिछले 28 नवंबर को भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को इस संबंध में पत्र लिखा था।
बताया गया कि लगभग 19 हजार शिक्षकों की भर्ती उच्चतर माध्यमिक और 11 माध्यमिक विद्यालय में होनी है। शिक्षकों की भर्ती अंतिम दौर में थी और इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है।