भोपाल ।पूर्व CM कमलनाथ ग्वालियर- चंबल पर होने वाले उपचुनाव पर फोकस कर रहे हैं। कमलनाथ कल ग्वालियर में प्रचार का समापन करेंगे। ग्वालियर से पहले कमलनाथ मुरैना में रोड शो करेंगे। प्रचार का समय खत्म होने से पहले पूर्व CM कमलनाथ जनता को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 2.30 प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 28 सीटों के मतदाताओं से अपील करेंगे।
ये भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न लोधी की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में चिरायु हॉस्पिटल में हुए भर्ती
स्टार प्रचारक की सूची से नाम हटने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज फिर चुनावी दौरे पर हैं। कमलनाथ आज आगर मालवा के साथ हाटपीपल्या के दौरे पर हैं। चुनावी दौरे पर रवाना से पहले कमलनाथ ने कहा कि स्टार प्रचारक न कोई कद है और न पद है, मैं चुनाव आयोग पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता… अब 10 नवंबर के बाद बात करेंगे।
ये भी पढ़ें- पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- ऐसी वाशिंग मशीन अभी तक नहीं बनी जो इन दागदार
कमलनाथ ने कहा कि जीवन में कई चुनाव देखे हैं। प्रदेश में और देश में कई चुनाव लड़े हैं और लड़वाए हैं। मैं जातना हूं कि क्या परिस्थिति होती हैं, जब विरोधी दल हार रहे होते हैं, तब क्या स्थिति होती है जब हारने के बजाए पिट रहे होते हैं, तब प्रशासन का, पुलिस का, शराब का, पैसे का उपयोग करते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता ये बात समझ रही है। जनता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी। कमलनाथ ने कहा कि अब ये सवाल रहा ही नहीं कि बीजेपी हार रही है, बल्कि सवाल ये है कि बीजेपी प्रत्याशी कितने मतों से हार रहे हैं।