भोपाल। आईफा अवार्ड के आयोजन होने और स्थगित होने के मामले में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कहा कि आईफा जैसे तमाशा मुझे पसंद नहीं है। इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है।
Read More News: उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल रहा धंधा, IBC24 के कैमरे में कैद नशे का खेल
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद तमाशा है। मुख्यमंत्री के कहने से कोई तमाशा नहीं होता। आगे कहा कि उनका झूठ भी शर्म खा जाएगा।
Read More News: जिम से लौट रहे युवक का अपहरण, पिता शिवराज को फोन कर मांगी 50 लाख की फिरौती
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज ने आईफा के आयोजन को लेकर कहा कि आईफा जैसे तमाशा मुझे पसंद नहीं है। आईफा के नाम पर किन किन से राशि वसूली गई है। आईफा की राशि लौटाएगी सरकार।
Read More News: दो अक्टूबरः महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन , आज के दिन दो फूल खिले थे.. जिनसे महका हिंदुस्तान’