पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- मजदूर का पहले ही छीना जा चुका है रोजगार, ऐसे में किराया वसूलना बेहद शर्मनाक | Former CM Kamal Nath said - Employment has already been snatched away

पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- मजदूर का पहले ही छीना जा चुका है रोजगार, ऐसे में किराया वसूलना बेहद शर्मनाक

पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- मजदूर का पहले ही छीना जा चुका है रोजगार, ऐसे में किराया वसूलना बेहद शर्मनाक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 2, 2020/12:44 pm IST

भोपाल। कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में मजदूर की घर वापसी बड़ा मुद्दा बना हुआ है। आज इंदौर में सामने आई एक घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया। इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज ट्वीट कर सरकार से सवाल किया है।

Read More News: सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले एक माह से मांग कर रही थी कि देश भर के विभिन्न राज्यों में जो प्रवासी मज़दूर भाई, छात्र फंसे हैं उन्हें वापस अपने-अपने घर लाने के लिये विशेष ट्रेनें चलाई जाए। केन्द्र सरकार ने एक माह बाद निर्णय लिया कि विशेष ट्रेनें चलाई जायेगी,निर्णय स्वागत योग्य है।

कोरोना महामारी के लॉकडाउन के चलते मज़दूर का पहले ही रोज़गार छीन चुका है, उसके पास खाने को राशन तक नहीं है, ऐसे संकट के दौर में उससे घर वापसी का किराया वसूला जाना बेहद शर्मनाक है।

Read More News: किम जोंग ने तोड़ा सस्पेंस, 3 हफ्तों बाद दुनिया के सामने आए

सरकार इस मामले में संज्ञान लेकर तत्काल किराया वसूली पर रोक लगाए, प्रदेश के वापस घर आ रहे मजदूर भाइयों के किराए की राशि का खर्च सरकार खुद वहन करें।

कमलनाथ ने इंदैर की घटना को लेकर कहा कि आज इंदौर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सीमेंट कांक्रिट के मिक्सर को रोका जिसमें 18 मज़दूर मिले जो छिपकर महाराष्ट्र से अपने घर लखनऊ जा रहे थे। ऐसी तस्वीरें दिल को झकझोर देती है।

Read More News: जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश

लॉकडाउन के दौरान मज़दूरों की घर वापसी के लिए सरकार द्वारा पूर्व में ही इंतजाम कर दिए जाते तो ना इस तरह की तस्वीरें सामने आती और ना हजारों किलोमीटर पैदल चल कर अपने घरों की ओर जाते।

Read More News: इस बैंक ने भी कर्ज किया सस्ता, MCLR में 0.30 फीसदी कटौती का ऐलान