भोपाल । गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है। कमलनाथ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। पूर्व सीएम ने कहा कि इसमें किसी बड़ी सियाशी साज़िश की बू आ रही है। इतने बड़े अपराधी का उज्जैन तक आना कई संदेह को जन्म दे रहा है। ये किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है, इसकी जांच होना चाहिए ।
ये भी पढ़ें- कुख्यात बदमाश विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सीएम ने पुलिस की पीठ थपथपा…
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि माफिया के खिलाफ हमारी सरकार के अभियान से माफिया प्रदेश छोड़कर चले गए। भाजपा सरकार आते ही माफिया वापस लौट रहे हैं । प्रदेश माफिया की सुरक्षित शरणस्थली बनता जा रहा है।
जिस #VikasDubey ने 8 पुलिस वालों को गोलियों से भून दिया,डिप्टी एस पी का भेजा उड़ा दिया।उसे महाकाल मंदिर के गार्ड और होमगार्ड ने मिलकर पकड़ लिया।#प्रायोजित_सरेंडर @ABPNews @vikasbha @AshishSinghLIVE @jitupatwari @drnarottammisra @ChouhanShivraj pic.twitter.com/ugBOq2BbaA
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 9, 2020
हमने हमारी सरकार में माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ सतत बड़ा अभियान चलाया , जिसके कारण माफिया प्रदेश छोड़कर चले गये और अब भाजपा सरकार आते ही माफिया वापस प्रदेश लौटने लगे है।प्रदेश माफियाओ की सुरक्षित शरणस्थली बनता जा रहा है।
3/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020
इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है,उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाँकाल मंदिर में प्रवेश करना और ख़ुद चिल्ला- चिल्लाकर ख़ुद को गिरफ़्तार करवाना,कई संदेह को जन्म दे रहा है,किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है,इसकी जाँच होना चाहिये
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020
यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर , 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाँकाल मंदिर में ख़ुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जाँच होना चाहिये।
इसमें किसी बड़ी सियाशी साज़िश की बू आ रही है।
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020
जिन्होंने अपने भ्रष्टाचार व घोटालों से उज्जैन महाँकाल की नगरी को भी नहीं छोड़ा , वो क्या सोचते है कि भगवान महाँकाल उनको माफ़ कर देंगे।
अभी उन्होंने भगवान महाँकाल को जाना नहीं।
उनको उनके पापो की सजा हर हाल में मिलेगी।
भगवान महाकाल उनको बख्शने वाले नहीं।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020
ये भी पढ़ें- विकास दुबे को अज्ञात स्थान पर क्यों ले गई उज्जैन पुलिस, गिरफ्तार दो…
इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार -एमपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गंधी ने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी सरकारों पर पलटवार किया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई।
अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है।
… तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं।
यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए। 2/2
कानपुर में जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाला विकास दुबे आखिर उज्जैन के महाकाल तक पहुंचा कैसे । कौन लोग उसके मददगार रहे हैं। इस मामले में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। लापरवाही और मिलीभगत साफ दिख रही है।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे को यूपी पुलिस को सौंपने पर सीएम शिवराज ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से चर्चा,
कानपुर में जघन्य
हत्याकांड को अंजाम देने वाला विकास दुबे आखिर उज्जैन के महाकाल तक पहुंचा
कैसे । कौन लोग उसके मददगार रहे हैं। इस मामले में सरकार पूरी तरह से फेल
साबित हुई है। लापरवाही और मिलीभगत साफ दिख रही है।
—
Priyanka Gandhi Vadra Fan (@PriyankaGandhiP) July
9, 2020
... तीन महीने
पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का
नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं।यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और
प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए।
2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July
9, 2020
कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई।
अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है…1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 9, 2020
ये भी पढ़ें- ये शरण और सरेंडर का खेल, विकास दुबे की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान
इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला था । उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण है। कानून व्यवस्था उनके सामने नतमस्तक है। कीमत हमारे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी व जवान चुका रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा- देश में हत्याओं के आंकड़ें देखें तो यूपी पिछले 3 सालों से लगातार टॉप पर रहा है। हर दिन औसतन 12 हत्या के मामले आते हैं। 2016-2018 के बीच में बच्चों पर होने वाले अपराध यूपी में 24 प्रतिशत बढ़ गए। प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रदेश के गृह विभाग और सीएम ने इन आंकड़ों पर पर्दा डालने के अलावा किया ही क्या है? आज उसका नतीजा है कि यूपी में अपराधी बेलगाम हैं। उनको सत्ता का संरक्षण है।