भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश में कोरोना से लगातार हो रही मौतों पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है।
ये भी पढ़ें- New Zealand vs Pakistan, 2nd Test: अजहर अली शतक से चूके,
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त करना पड़ा था, वहीं सरकार ने भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया स्वागत, साढ़े
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण किए जा रहे हैं वहीं भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए जांच एजेंसियों को अब सरकार से अनुमति लेना आवश्यक किया गया है।
सरकार के दोहरे चरित्र के यह उदाहरण… अजब है – ग़ज़ब है ?
एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण और दूसरी तरफ़ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच के लिये जाँच एजेंसियो को अब सरकार से अनुमति लेना आवश्यक ?
शिवराज सरकार के दोहरे चरित्र के यह उदाहरण…
शिवराज सरकार अजब है – ग़ज़ब है ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 3, 2021