भोपाल। सतना जिले के सिंहपुर थाने में युवक के मौत मामले में प्रभारी विक्रम पाठक और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। मामला बढ़ते देख सतना SP रियाज इकबाल ने तुरंत कार्रवाई की है। दूसरी ओर इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बयान दिया है।
Read More News: कृषि बिल के विरोध में जारी है प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के राजपथ पर ट्रैक्टर में लगाई आग, देखें वीडियो
कमलनाथ ने सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- शिवराज सरकार में ये कैसी क़ानून व्यवस्था? सतना ज़िले के सिंहपुर थाने में पूछताछ के लिये लाये गये राजपति कुशवाह नाम के व्यक्ति को रात में लॉकअप में गोली मार दी गई, परिजन यह आरोप लगा रहे हैं।
Read More News: इंदौर में 468 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 6 की मौत, जिले में सक्रिय केस की संख्या हुई 4 हजार 330
वहीं परिजन व ग्रामीण को शव लेने और घटना का विरोध करने जब थाने पहुंचे तो उन पर बर्बर तरीक़े से लाठीचार्ज किया गया। उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, परिवार को इंसाफ़ मिले।
Read More News: देश में 60 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 82,170 नए केस मिले, 1,039 की मौत