रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह ने खुद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को खारिज किया है। उनके मुताबिक पार्टी में कई योग्य दावेदार हैं उन्हें मौका दिया जाएगा।
पढ़ें- अनशन के ऐलान के साथ ही अंजली जैन की रिहाई तय, प्रशासन ने बताया दिन
उन्होंने बताया कि वे इस पद पर 16 साल पहले रह चुके हैं। रमन सिंह ने आगे कहा कि हमारा काम अब ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुलाकात कर पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना है।
पढ़ें- इब्राहिम की इश्क में अंजली का आमरण अनशन, सखी सेंटर से मुक्त किए जान..
रमन ने राज्य में किसानों की धान जब्ती को चिंता का विषय बताया है। राज्य के कई शहरों से धान जब्त की गई है। इस घटना से किसान काफी परेशान हैं। रमन ने ये भी आरोप लगाया है कि धान बेचने मंडी जा रहे किसानों को रास्ते में रोककर धान जब्त किया जा रहा है।
पढ़ें- इब्राहिम की इश्क में अंजली का आमरण अनशन, सखी सेंटर से मुक्त किए जान..
सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे ने शराब के लिए की मारपीट