पूर्व सीएम दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और MP के भाजपा नेताओं को दी बधाई, कही से बात…

पूर्व सीएम दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और MP के भाजपा नेताओं को दी बधाई, कही से बात...

  •  
  • Publish Date - March 11, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में प्रवेश के साथ ही मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल है। भाजपा प्रवेश के बाद सिंधिया को लगातार बधाई संदेश मिलने लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर सहित कई शहरों में सिंधिया का पोस्टर और पुतला फूंका गया है। इसी बीच दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी है।

Read More: यशोधरा राजे ने भतीजे ज्योतिरादित्य का किया पार्टी में स्वागत, कहा- एक अच्छा बुआ-भतीजा संयोजन

दिग्विजय​ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भाजपा में शामिल होने पर बधाई। भाजपा के मप्र के नेताओं को भी मेरी हार्दिक बधाई।

Read More: शिवराज सिंह चौहान बोले- राष्ट्र की सेवा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी को चुना, हृदय से स्वागत

इससे पहले ज्योतिरादित्य की बुआ और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें बधाई दी हैं। यशोधरा राजे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नए सरकार का गठन किया जाएगा।

Read More: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के पोस्टर पर पोती कालिख, देश का गद्दार तक कह दिया..

यशोधरा ने आगे कहा कि मैने उनके नेतृत्व में काम किया है। मुझे पता है उनके पास राज्य की जनता के लिए शानदार योजनाएं हैं। मेरे भतीजे को मेरी शुभकामनाएं हैं। आशा है कि हमारे पास एक अच्छा चाची-भतीजा संयोजन होगा।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया और हर्ष चौहान होंगे मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार: सूत्र