पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद जीतू पटवारी की गिरफ्तारी, दिग्गी बोले- गुंडागर्दी पर उतर आई है भाजपा सरकार

पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद जीतू पटवारी की गिरफ्तारी, दिग्गी बोले- गुंडागर्दी पर उतर आई है भाजपा सरकार

  •  
  • Publish Date - March 12, 2020 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

भोपाल: मंत्री जीतू पटवारी, लखन यादव और बेगलूरु पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की और गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और कर्नाटक की भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। दिग्विजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह के साथ विवेक तन्खा, डीसी शर्मा, तरुण भनोट भी मौजूद हैं।

Read More: लड़के को PUBG का नशा ऐसा चढ़ा कि घर वालों को बांधना पड़ा हाथ-पैर, फिर अस्पताल में जो हुआ…

इस दौरान राज्यसभा सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों को अगवा करके रिसॉर्ट ले जाया गया है। कांग्रेस विधायक अपने परिवार के लोगों से नहीं मिल पा रहे हैं। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपते हैं, ये इस्तीफे किस स्थिति में लिए गए किसी को जानकारी नहीं है। स्पीकर के पास संविधान और कानून में एक ही विकल्प है कि उन इस्तीफों की जांच हो।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर 10 हजार करोड़ की सरकारी जमीन बेचने का आरोप, EOW में शिकायत दर्ज

उन्होंने आगे कहा कि जगन मोहन के केस में महीनों तक जांच चली। जीतू पटवारी कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के रिश्तेदार हैं, मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी के साथ गए थे जीतू पटवारी। जीतू पटवारी के साथ पुलिस ने मारपीट की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मनोज चौधरी बेंगलूरु से वापस आना चाहते थे, लेकिन भाजपाई उन्हें दबाव बनाकर रखे हुए हैं।

Read More: समीरा रेड्डी ने सास के साथ पूरा किया ये चैलेंज.. वीडियो हो गया वायरल

सांसद तन्खा ने आगे कहा ​कि यदि बैंगलुरु मे कैद विधायकों को नहीं छोड़ा गया तो कोर्ट की मदद ले सकते हैं। मध्यप्रदेश के विधायकों को अगवा करके त्यागपत्र लिखवाएं जा रहे हैं। विधायकों के रिश्तेदारों के साथ मारपीट की जा रही है। इतना बड़ा प्रजातांत्रिक हमला कभी नहीं हुआ।

Read More: सिंधिया समर्थकों ने कांग्रेस भवन में किया हंगामा, ‘महाराज’ की तस्वीरों से बदसलूकी करने से हैं नाराज

गौरतलब है कि जीतू पटवारी गुरुवार को बेंगलूरु के रिसॉर्ट में रह रहे मध्यप्रदेश के 20 विधायकों से मुलकात करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय पुलिस और जीतू पटवारी के बीच धक्का मुक्की हो गई। बताया जा रहा है कि जीत पटवारी और मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी के साथ गायब कांग्रेस विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिस और मंत्री जीतू पटवारी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और बात धक्का मुक्की तक आ पहुंची है।

Read More: मंत्री जीतू पटवारी और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, विधायकों से मिलने पहुंचे थे बेंगलूरु