लोरमी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 6 महीने के कार्यकाल की समीक्षा में आम आदमी के चेहरे पर निराशा, पीड़ा और गुस्सा दिखाई देता है। शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता पर आज तक कुछ नहीं हुआ।
डॉ सिंह ने कहा कि इस सरकार ने समाज के सभी वर्गों को ठगा है। ये पूरी सरकार वित्तीय कुप्रन्धन की है, ऐसा पहली बार हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। पीडीएस के मसले पर उन्होंने ट्वीट किया था कि हमारी सरकार ने पीडीएस को देश के सबसे उन्नत और उत्कृष्ट सिस्टम के रूप में संचालित किया।
यह भी पढ़ें : वीना मलिक ने सानिया के बच्चे को लेकर कही कुछ ऐसी बात, जिसका टेनिस स्टार ने दिया करारा जवाब..पढ़िए
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि यह अनेक राज्यों के लिए अनुकरणीय और जनहितकारी मॉडल साबित हुआ। विभिन्न संस्थाओं ने इसे सराहा परन्तु मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी की सरकार इस सिस्टम में जैसे परिवर्तन कर रही है, वह इसे पतन की ओर ले जाएंगे।