एक और भाजपा नेता हुए कोरोना संक्रमित, सीएम शिवराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कराई थी जांच

एक और भाजपा नेता हुए कोरोना संक्रमित, सीएम शिवराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कराई थी जांच

  •  
  • Publish Date - August 10, 2020 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

अलीराजपुर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में एक बार फिर तेजी देखने को मिला है। पिछले दो दिनों में मरीजों के ​आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आई है कि अलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहन कोरोना की जद में आ गए हैं। बता दें कि नागरसिंह चौहन कोरोना ने सीएम शिवराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद आपनी जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Read More: कोरोना काल में बिगड़ रही नगरीय निकायों की माली हालत, न जनता से मिला टैक्स न सरकार से मिली राहत, ठप हुए जरूरी काम!

वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा स​मेत कई नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Read More: राजस्थान में सियासी संकट के बीच राहुल गांधी से मिले सचिन पायलट, प्रियंका गांधी भी मौजूद