रायपुर: किडनी की बीमारी से लोगों को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार 19 अक्टूकर को सुपेबेड़ा में कैंप लगवाएगी। डाक्टरों की टीम में एम्स के निदेशक सहित किडनी, एमडी मेडीसिन, कम्यूनिटी मेडिसीन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, जो वहां क्रॉनिकल किडनी डिसीज की जांच करेंगे। इस एक दिन के शिविर में मिले गंभीर मरीजों को रायपुर एम्स और डीकेएस अस्पताल में इलाज करवाया जाएगा। कैंप में सुपेबेड़ा सहित 06 अन्य गांवों में किडनी रोग आधारित स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री ने सूपेबेड़ा का दौरान किया था जिसके बाद गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियेां को निर्देश दिए गए थे।
वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल अनुसुइया उइके 22 अक्टूबर को सुपेबेड़ा का दौरा करेंगी। बीते दिनों सुपेबेड़ा में एक ग्रामीण की मौत के बाद उन्होंने वहां का दौरा करने का फैसला लिया है। इस दौरान उनके साथ एम्स के डॉक्टरों की टीम और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।
Read More: तेज रफ्तार ट्रक ने 6 गायों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले
गौरतलब है कि सुपेबेड़ा में किडनी की बिमारी से ग्रामणों की मौत कोई नई बात नहीं है। यहां इस बिमार से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। पीएचई की टीम की रिपोर्ट की बात करें तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि यहां के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है, जिसके चलते ग्रामीण किडनी की बिमारी से पीड़ित हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BXdcFJcKdP0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>