इंदौर: देश के टॉप टेन मंदिरों की सूची में शामिल इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सेफ भोग प्लेस घोषित कर दिया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने यहां मिलने वाले लड्डू को एफएसएसआई सर्टिफिकेट दे दिया है। एफएसएसआई सर्टिफिकेट मिलने के बाद यहां मिलने वाले लड्डू प्रसाद और अन्न क्षेत्र में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता प्रमाणित हो गई है। ज्ञात हो कि लगभग 6 माह पहले एफएसएसआई ने महाकाल मंदिर को देश का पहला सेफ भोग प्लेस मंदिर घोषित किया था। महाकाल मंदिर के साथ अब खजराना मंदिर भी सेफ भोग प्लेस मंदिर घोषित हो गया है।
गौरतलब है कि 2018 में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा सेफ भोग प्लेस योजना शुरु की गई। जिसके ततहत देश के प्रमुख मंदिर, गुरुद्वारा व इनकी भोजनशालाएं प्रोजेक्ट किया जाना है। इसकी शुरूआत में तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर और गुजरात के सोमनाथ को शामिल किया गया। यहां कैसे हाईजेनिक प्रसाद बनाया जाता है यह सिखाया गया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/m5rv9DwKD-A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>