कोरोना को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- प्रदेश सरकार गंभीर, किए जा रहे बचाव के सभी उपाए..

कोरोना को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- प्रदेश सरकार गंभीर, किए जा रहे बचाव के सभी उपाए..

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 07:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है। बचाव के सभी उपाए किए जा रहे हैं। जरूरी है कि आम नागरिक भी ​सभी नियमों का पालन करें।

Read More News: तीन भाजपा नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, शिकायतों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने लिया फैसला

संक्रमण को रोकने के लिए जो भी निर्देश हैं उसका सभी को पालन करना बेहद जरूरी है। बता दें कि राजधानी रायपुर में दीवाली त्योहार के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रफ्तार देखी गई। दूसरी ओर प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले ही प्रर्याप्त बेड की व्यवस्था कर ली है। जिसकी जानकारी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीएम मोदी को वीडियो संवाद के जरिए देंगे।

Read More News: अब बारात में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा शादी का कार्यक्रम, भोपाल ​प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

सोमवार को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 2061 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 25 हजार 497 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 825 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 926 हो गई है।

Read More News:  अगले तीन महीने के भीतर महाराष्ट्र में भाजपा बना लेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया दावा