सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा में एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि लगातार पिछले 30 घंटे से बारिश हो रही है। घंटों मूसलाधार के बाद नेशनल हाइवे 30 पर जल भराव की स्थिति बन गई है। शबरी नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है, वहीं, गोदावरी नदी का स्तर भी खतरे के करीब बताया जा रहा है। हालात को देखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने जिला प्रशासन के अफसरों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही डूबान क्षेत्रों का लगातार दौरा करने का निर्देश दिया है। एसपी शलभ सिंहा ने भी जिले भर के पुलिस कैम्प को अलर्ट किया है।
Read More: हॉस्टल अधीक्षक को धमकी देने वाले प्राचार्य पर कार्रवाई, जांच होने तक स्कूल से हटाया गया
मिली जानकारी के अनुसार 30 घंटे लगातार बारिश होने के बाद शहर में भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है। ज्ञात हो कि बीते दिनों मूसलाधार बारिश के बाद मलेगर नदी उफान पर थी, जिसके चलते जिला मुख्यालय से आस-पास के दर्जनों गांवों को संपर्क टूट गया था।
Read More: रमन सिंह को सीएम भूपेश बघेल का दो टूक, कहा- भ्रम से बाहर आएं, अब आप मुख्यमंत्री नहीं रहे
वहीं, दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 5 अगस्त तक सिस्टम सक्रिय नहीं होगा जिससे भारी बारिश नहीं होगी। लेकिन बादल छाए रहेंगे और कही कही पर हल्के छींटे पड़ सकते हैं। वहीं बस्तर इलाके में जहां अब तक सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई हैं वहां भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।
Read More: निगम मंडल की वायरल सूची को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/j4YnHKkE_ko” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>