रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान स्टेडियम के भीतर बैठकर सट्टा खिलाफ पांच सट्टेबाज गिरफ्तार, 5 मोबाइल जब्त

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान स्टेडियम के भीतर बैठकर सट्टा खिलाफ पांच सट्टेबाज गिरफ्तार, 5 मोबाइल जब्त

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सचिन-सहवाग सहित कई देशों के नामी खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं। वहीं, दूसरी ओर क्रिकेट शुरू होते ही सट्टेबाज एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच खबर शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में क्रिकेट खिला रहे 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।

Read More: ‘राजिम माघी पुन्नी मेला’ के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, भगवान राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना

मिली जानकारी के अनुसार रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के दौरान पुलिस की टीम ने स्टेडियम से 5 क्रिकेट सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पांचों सट्टेबाज स्टेडियम में ही बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। सभी सट्टेबाज नागपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल समेत सट्टे की हिसाब कॉपी बरामद किया है।

Read More: जिला कलेक्टर ने शराब दुकान संचालक को बनाया मुर्गा, गंदगी और भीड़ को देखकर फूटा गुस्सा

बता दें कि बीते दिनों राजधानी रायपुर की पुलिस ने भारत के सबसे बड़े क्रिकेट सट्टेबाज पार्थ कंसारा और 6 अन्य क्रिकेट सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत, 378 संक्रमितों की पुष्टि