राजभाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ी में होगी विधानसभा की कार्यवाही, राजभाषा में पूछा जाएगा प्रश्न, जवाब भी छत्तीसगढ़ी में

राजभाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ी में होगी विधानसभा की कार्यवाही, राजभाषा में पूछा जाएगा प्रश्न, जवाब भी छत्तीसगढ़ी में

  •  
  • Publish Date - November 28, 2019 / 05:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की सबसे पहले स्पीकर चरणदास महंत ने सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ी राज्य भाषा दिवस की बधाई दी। साथ ही यह निर्देश दिया कि आज सदन की पूरी कार्रवाही छत्तीसगढ़ी में होगी। उन्होंने कहा कि सदन में मौजूद सभी सदस्य छत्तीसगढ़ी में ही प्रश्न करेंगे और जवाब भी छत्तीसगढ़ी भाषा में दिया जाएगा।

Read More: थाने में हुई फायरिंग, आरक्षक के पैर पर लगी गोली, मचा हड़कंप

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति को आगे बढ़ाने और सम्मान दिलाने का काम किया है। जनता महसूस कर रही है अब छत्तीसगढ़ी की सरकार है। आज की व्यवस्था के लिए अध्यक्ष चरणदास महंत को बधाई।

Read More: उद्धव की ताजपोशी में मोदी-शाह को न्योता, तीनों पार्टियों से ये मंत्री भी लेंगे शपथ.. देखिए

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ी दिखाने का विषय हो गया है, अपनाने का नहीं है। मंत्रालय और अन्य सरकारी विभाग में छत्तीसगढ़ी नहीं मिलती है। छत्तीसगढ़ी भाषा को वो सम्मान नहीं मिल रहा है।

Read More: नक्सलियों की मांग, 2700 रुपए हो धान का समर्थन मूल्य, किसानों को मिले 400 बोनस

सदन की कार्रवाही छत्तीसगढ़ी में किए जाने को लेकर पूर्व सीएम अजीत जोगी ने स्पीकर चरणदास महंत को बधाई दी है। जोगी ने कहा कि मैं सीएम पद की शपथ छत्तीसगढ़ी में लेना चाहता था, लेकिन लेकिन राजभाषा का दर्जा नहीं मिलने के कारण मैं छत्तीसगढ़ी में भाषण नहीं दे पाया था।

Read More: परिजन सोचते रहे कि बच्चे पढ़ाई कर ​रहे, इधर दोनों छात्राओं ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी, जानिए…