21 मई को होगा किसान न्याय योजना की पहली किस्त का भुगतान, राहुल गांधी होंगे कार्यक्रम में शामिल

21 मई को होगा किसान न्याय योजना की पहली किस्त का भुगतान, राहुल गांधी होंगे कार्यक्रम में शामिल

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर करेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। सरकार 22 लाख किसानों के खाते में 15 सौ करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी।

Read More: घर के सामने गैस चूल्हे पर रखकर किया कोरोना संक्रमित का दाह संस्कार, वीडियो देखकर नम हो जाएंगी आंखें

न्याय योजना के तहत किस्त भुगतान को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार कोरोना में किसानों को राहत देने जा रही है। वर्ष 2020-21 में धान बेचने वाले किसानों को 21 मई को न्याय योजना की पहली किस्त का भुगतान किया जाएगा।

Read More: प्रदेश के इस जिले में 15 दिन बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, सभी सामूहिक कार्यक्रमों में रहेगा प्रतिबंध 

वहीं, रायपुर में लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन अनुसार लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जहां 5% से ज़्यादा पॉजिटिविटी, वहां लॉकडाउन हुआ है। जिलों में कुछ रियायत के साथ लॉकडाउन किया गया है।

Read More: ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की मांग, जान बचाने पड़ोसी ने रखी ये शर्त