भिंड/मुरैना: उपचुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के चंबल इलाके के भिंड—मुैरना से लगातार फायरिंग की खबरें सामने आ रही है। अब तक इलाके में 4 से 5 जगहों पर फायरिंग की खबरें सामने आई है। वहीं, जौरी गांव फायरिंग के बाद उपद्रवियों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मतदान केंद्र में हंगामा हो गया है। अब खबरें आ रही है कि प्रशासन ने भिंड मुरैना की सीमाओं को सील कर दिया है और सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है।
Read More: CM शिवराज ने मतदाताओं से की अपील, देखें ट्वीट
मिली जानकारी के अनुसार मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र के जोरी गांव में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच फायरिंग हुई है। जबकि भिंड जिले के सोंधा मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान को रोकने के लिए फायरिंग की खबरें हैं, जिसके बाद मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फायरिंग करने वालों का पीछा कर रही है।
वहीं, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में बसपा समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं पर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में बसपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं। कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीन के खराब होने और मतदान देर से शुरू होने की भी खबरें आई है।
हिंसा के बाद दो जिलों की सीमाएं सील, बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात