पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व की बफर जोन में शुक्रवार रात आग लग गई। हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे डीएफओ रेंजर, जिला कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।
Read More: आबकारी विभाग की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 लाख 30 हजार रुपए का अवैध शराब जब्त
मिली जनकारी पन्ना टाइगर रिजर्व की बफर जोन क्षेत्र में अजयगढ़ घाटी के समीप तरोनी के जंगलों में भीषण आग लग गई थी और देखते ही देखते भीषण रूप लेने लगा था। ऐसे में मैदानी अमला भी आग बुझाने में विफल रहा, लेकिन जैसे ही जानकारी कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को लगी वे तुरंत ही डीएफओ और वन अमले के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।