कोरोना संक्रमित की सोशल मीडिया पर पहचान उजागर करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना संक्रमित की सोशल मीडिया पर पहचान उजागर करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित रोगी की पहचान उजागर करने वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने कोरोना पीड़ित मरीज का नाम और तस्वीर सोशल मीडिया पर उजागर किया था। जानकारी होने पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की फोन नंबर के आधार पर तलाश कर रही है।

Read More: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, राजधानी में 76 की जांच, 74 निगेटिव

गौरतलब है कि राज्य शासन ने आम जनता से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर भ्रामक, अपुष्ट और फेक खबरों पर विश्वास करने और उसे अन्य ग्रुप में प्रसारित करने से बचंे। ऐसी खबरों से आम जनता में भय और अनिश्चितता का वातावरण पैदा होता है।

Read More: नागरिकों को भूपेश सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 30 अप्रैल तक कर सकेंगे संपत्ति कर का भुगतान

राज्य शासन ने कहा है कि आम जनता केवल अधिकृत और पुष्ट जानकारी को ही सोशल मीडिया में पोस्ट करें। राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए है कि फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शासन ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से बचाव और उपचार में प्रशासन का सहयोग करें।

Read More: छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड सहित ओपन स्कूल की सभी परीक्षाएं की रद्द, आदेश जारी