IBC24 के नाम से फर्जी खबर वायरल करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज

IBC24 के नाम से फर्जी खबर वायरल करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर: सोशल मीडिया पर IBC24 के नाम से फर्जी खबर वायरल करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पंडरी थाना पुलिस ने आईटी एक्ट, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छवि को धूमिल करने की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Read More: युवती के प्रेमी के दोस्त बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध, मना करने पर किया ऐसा हाल बताना भी मुश्किल

बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया संस्थान का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट में यह दावा किया जा रहा है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने समर्थकों के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं। यहां वे आलाकमान से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। लेकिन आपको बता दें कि मीडिया संस्थानों के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के संचार विभाग डीपीआर ने इन वायरल खबरों को खंडन किया है।  

Read More: निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बीजेपी के आंदोलन पर भी इस तरह किया पलटवार