कोरबा: कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य की सरकारें राहत और बचाव के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कटघोरा मस्जिद में रुके 16 जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों के खिलाफ जानकारी छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
Read More: भोपाल में फिर से मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, बढ़कर 54 हुई मरीजों की संख्या
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि अब तक 8 मरीजों को रिकवर कर अस्पताल से घर भेज दिया गया है। जबकि दो लोगों का इलाज भी जारी है। वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार ने विदेश और दूसरे राज्यों से लौटे लोगों को निर्देश दिया था कि वे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन को अपनी ट्रैवल हिस्टी की सूचना दें। साथ ही यह भी कहा गया था कि जानकारी छिपाए जाने पर उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।