रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में बिल्डर से एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिल्डर ने बिजनेस में पर्टनर बनाने के नाम पर पीड़ित से 1 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन बाद में मुकर गया। मामले में पीड़ित पक्षकार ने राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कराई है।
Read More: MP में 24 घंटे में 237 नए कोरोना मरीज आए सामने, प्रदेश में अब 3021 एक्टिव केस
मिली जानकारी के अनुसार बिजनेस पार्क के निर्माता बिल्डर प्रकाश केडिया, पत्नी मंजू केडिया और बेटे अनुपम केडिया के खिलाफ श्रद्धा एजेंसी फर्म के संचालक संजय दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित संजय दुबे ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर 1 करोड़ रुपए की धोखधड़ी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की, जिसमें आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आज तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।