भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज, पूर्व पीएम राजीव गांधी के बारे में कही थी ये बात…

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज, पूर्व पीएम राजीव गांधी के बारे में कही थी ये बात...

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर: देश के सियासी गलियारों में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को लेकर बवाल मच गया है। उनके बयान के लेकर यूथ कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया है, साथ ही कई जिलों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसी बीच राजधानी रायपुर में भी उनके खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: ग्वालियर में 3 और भिंड में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबलपुर और सतना से भी मिले एक-एक कोरोना मरीज

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट पर युवा कांग्रेस ने पुलिस से शिकायत की है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दिल्ली के डीसीपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Read More: मध्यप्रदेश में पहली से आठवीं तक के छात्रों को दिया गया जनरल प्रमोशन, मार्क शीट-टीसी पर लगेगी ऐसी सील…देखिए

बता दें कि संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरोना संकट के दौरान अगर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू या राजीव गांधी प्रधानमंत्री होते तो सेनिटाइजर या रिसर्च घोटाला हो जाता। इस ट्वीट पर युवा कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब छत्तीसगढ़ में केवल 6 एक्टिव मरीज