रायपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, दूसरे राज्य से या विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे लोगों को सरकार ने जिला प्रशासन को जानकारी देकर कोरोना जांच करवाने की हिदायत दी थी, बावजूद इसके कुछ लोग छिपे बैठे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के 27 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इन सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानिए कहां कितने लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला