राशन दुकानों से घटिया चावल बांटे जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने खाद्य अधिकारियों और मिलर्स के खिलाफ दर्ज की FIR

राशन दुकानों से घटिया चावल बांटे जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने खाद्य अधिकारियों और मिलर्स के खिलाफ दर्ज की FIR

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 02:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में गरीबों को राशन दुकानों से घटिया चावल बांटे जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले की जांच कर रही EOW ने अपनी प्रारंभिक जांच में धान मिलिंग में बड़ी गड़बड़ी पाई है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, सीएम बघेल, पीएल पुनिया सहित सभी

ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद मंडला,बालाघाट के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों सहित मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में पाया कि मंडला बालाघाट में मिलर्स के पास जो धान मिला है वो 2 से 3 साल पुरानी खराब धान है, जिसे मिलर अपनी मिल में लाकर मिलिंग करवा रहे थे।

ये भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 9 जवान घायल, असिस्टेंट कमांडेट नितिन

वहीं जांच में यह भी पाया गया है कि मिलर्स ने क्षमता से ज्यादा धान की मिलिंग की थी। जांच में यह भी पाया गया कि मंडला बालाघाट के मिलर्स ने खराब धान को दूसरे प्रदेशों से कम कीमत में मंगवा कर घटिया चावल को मंडला और बालाघाट में खपाने की कोशिश की थी। EOW को जांच में और खुलासे होने की उम्मीद है।