छात्राओं से बंद कमरे में करता था अश्लील बातें, प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज

छात्राओं से बंद कमरे में करता था अश्लील बातें, प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

गरियाबंद। जिले के सरकारी शाला में कार्यरत प्रधान पाठक पर छात्राओं से अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत सही पाए जाने पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने FIR दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- विदेश में भी चुनाव प्रचार में ब्रांड बने पीएम मोदी, इस देश के पीएम ने मोदी के साथ लगाए

छात्राओं की शिकायत पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है,आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया था कि प्रधान पाठक ने बंद कमरे में उनसे अश्लील बाते की थी।

ये भी पढ़ें- 12 अगस्त को पीएम मोदी डिस्कवरी के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में दिखेंगे, देखिए

अभिभावकों के जरिए जब शिकायत महिला बाल विकास विभाग तक पहुंची तो प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला गरमाने के बाद संयुक्त संचालक ने आरोपी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।