राजकीय सम्मान के साथ दी गई वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन को अंतिम विदाई, सीएम बघेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

राजकीय सम्मान के साथ दी गई वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन को अंतिम विदाई, सीएम बघेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर: वरिष्ठ पत्रकार, कवि, लेखक और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक ललित सुरजन की अंत्येष्टि आज स्थानीय मारवाड़ी श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गई। पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर और सलामी दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, रमेश वल्याणी, मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार, अनिल वर्मा सहित स्वर्गीय सुरजन के परिजन, रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी और विभिन्न मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित थे। मारवाड़ी श्मशान में सभी उपस्थितजनों ने स्वर्गीय सुरजन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More: कोरोना ड्यूटी में तैनात रहे स्वास्थयकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, खदेड़ने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों द्वारा ललित सुरजनजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक ललित सुरजन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे।

Read More: तेजी से सुधार दर्ज कर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था: वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट