लकड़ी के गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

लकड़ी के गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 03:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रतलाम । रिहायशी इलाके लक्कड़पीठा क्षेत्र के सिलावटों के वास में लकड़ी के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई । आग पर काबू पाने के लिए कई जगहों से दमकल की गाड़िया मौके पर बुलाई गई । आग बुझाने में दर्जनों दमकल की गाड़ियों का उपयोग किया गया । 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

ये भी पढ़ें:- प्रेमी ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, मन नहीं भरा तो पेट्रोल डालकर किय…

आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया, मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के अलावा पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: वाहन की टक्कर से गर्भवती मादा तेंदुए की मौत

बता दें कि लक्कडपीठा क्षेत्र में रिहायशी इलाके में ये गोदाम बना हुआ है, इसके आसपास में कई दुकानें होने के साथ कई लकड़ियों के गोदाम भी है। समय रहते आग पर काबू कर लिया गया, वरना आग पूरे इलाके में फैल सकती थी।