रायपुर में अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति हुई स्वाहा

रायपुर में अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति हुई स्वाहा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 01:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर। खमतराई थाना इलाके में लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, रायपुर के भनपुरी हनुमान मंदिर इलाके में ये फैक्ट्री स्थित है ।

ये भी पढ़ें- CG Ki Baat: ’पोलावरम’ पेंच कई बाकी हैं! क्या खतरे में है दोरला जनजाति का अस्तित्व? 

शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात ये भीषण आग लगी। दमकल की 5 से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

ये भी पढ़ें- नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट! पुलिस ने

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।