भोपाल: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एक महिला कमचारी ने विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले को लेकर महिला ने आला अधिकारियों सहित महिला थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे पहले भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों की बुलाई आपात बैठक, DGP-IG सहित कई अफसर मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार गगन सक्सेना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में डिप्टी कमीश्नर पद पर पदस्थ हैं। गगन के अधिनस्थ एक महिला कर्मचारी ने उनके ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे ड्यूटी के दौरान प्रताड़ित करते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। फिलहाल मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3zvVssX_RBM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>