अमेरिका में भारत की महिला डॉक्टर ने खोजा कैंसर का पिन पाइंट इलाज, कष्टदायक कीमोथैरपी से मिलेगी मुक्ति

अमेरिका में भारत की महिला डॉक्टर ने खोजा कैंसर का पिन पाइंट इलाज, कष्टदायक कीमोथैरपी से मिलेगी मुक्ति

  •  
  • Publish Date - January 11, 2020 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

इंदौर । शहर की डॉ पल्लवी तिवारी ने अमेरिका में कैंसर के उपचार की दिशा में महत्वपूर्ण खोज की है। इंदौर निवासी डॉ पल्लवी तिवारी इस समय यूनिवर्सिटी क्वीनलैंड में असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंटिस्ट के तौर पर पदस्थ हैं।

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा विस्फोट, 6 लोगों की मौत, 15 लोगों की हालत ग…

कैंसर जैसी घातक बीमारी के निदान के लिए डॉ पल्लवी तिवारी ने सटीक और कम खर्चीले उपचार की खोज की है। डॉ पल्लवी तिवारी की खोज के मुताबिक अब कैंसर का पिन पॉइंट उपचार हो संभव सकेगा ।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: मोदी सरकार RBI से मांग सकती है 45 हजार करोड़ की मदद

पिन पॉइंट उपचार के जरिए मरीजों को कीमोथेरेपी से निजात मिलेगी। अमेरिका में इसका क्लीनिकल ट्रायल भी शुरू हो गया है।