रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुई महिला क्लर्क, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुई महिला क्लर्क, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - November 8, 2019 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन के रिकार्ड दुरुस्त करने के नाम पर महिला क्लर्क ने 10 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

Read More news:कॉलेज प्रबंधन फीस जमा करने बना रहा था दबाव, प्रताड़ना से परेशान छात…

दरअसल परसदा निवासी ब्रह्मानंद साहू ने अपनी पैतृक संपत्ति के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लिए सकरी तहसील में आवेदन किया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी फाइल आगे नहीं बढ़ा। जिसके बाद महिला क्लर्क मंजू एक्का ने काम कराने के लिए ब्रह्मानंद से 10 हजार की मांग की। जिसकी शिकायत ब्रह्मानंद ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की। ब्रह्मानन्द आज पैसे लेकर क्लर्क मंजू के पास गया जहां 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने क्लर्क मंजू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।