फादर्स डे पर सीएम पिता को सांसद पुत्र ने किया संवेदनात्मक ट्वीट, भावनाओं को कुछ यूं किया बयां | father's Day : MP Son sent a Emotional tweet to CM father

फादर्स डे पर सीएम पिता को सांसद पुत्र ने किया संवेदनात्मक ट्वीट, भावनाओं को कुछ यूं किया बयां

फादर्स डे पर सीएम पिता को सांसद पुत्र ने किया संवेदनात्मक ट्वीट, भावनाओं को कुछ यूं किया बयां

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: June 16, 2019 7:34 am IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ ने फादर्स डे पर ट्वीट किया है। अपने बचपन की स्मृतियों को याद करते हुए नकुलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन, जब उंगली मेरी पकड़ कर आप ने चलना सिखाया, इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाता हूं, “आज मैं जो हूं आपके दिये हुए संस्कारों की वजह से हूं”।

ये भी पढ़ें- सुमन राव बनीं फेमिना मिस इंडिया 2019, छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव को फेमिना

बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है। छिंदवाड़ा की जनता उन्हें इस सीट से सांसद चुनती आ रही है, 2018 के लोकसभा चुनाव के बाद जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आई तो सीएम के लिए कमलनाथ के नाम पर सहमति बनी। कमलनाथ के छिंदवाड़ा से सांसद सीट छोड़ने के बाद कांग्रेस ने उनके बेटे नकुलनाथ को इस सीट चुनाव मैदान में उतारा जिसमें नकुलनाथ ने जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- हुक्का लॉन्ज को 24 घंटों में बंद करने के निर्देश, इस शहर के महापौर ने दी चेतावनी

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन..<br>जब उंगली मेरी पकड कर आप ने चलना सिखाया..<br>इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि…<br>जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया…<br>&quot;आज मैं जो हूँ आपके दिये हुए संस्कारो की वजह से हूँ&quot;<a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath?ref_src=twsrc%5Etfw”>@OfficeOfKNath</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/happyfathersday?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#happyfathersday</a> <a href=”https://t.co/Jxzullsopb”>pic.twitter.com/Jxzullsopb</a></p>&mdash; Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) <a href=”https://twitter.com/NakulKNath/status/1140153720992256000?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 16, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>